Home >> State

Bharatiya digital news
06 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



UP NEWS: "आपका विधायक आपके द्वार: डॉ. राजेश्वर सिंह का 138वां जनसंपर्क शिविर मोहिनी खेड़ा में सम्पन्न

संवाददाता  - सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित साप्ताहिक जनसंपर्क अभियान ‘आपका विधायक - आपके द्वार’ के तहत रविवार को 138वां शिविर ग्राम पंचायत मखदूमपुर कैंथी (मजरा मोहनीखेड़ा) में आयोजित किया गया।

यह अभियान प्रत्येक रविवार किसी न किसी गांव में आयोजित होता है, जिसमें डॉ. सिंह की टीम सीधे जनता के बीच पहुंचकर ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु संवाद स्थापित करती है।

जन संवाद के माध्यम से समाधान की पहल:

शिविर में कुल 34 ग्रामीणों की समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें मुख्यतः सड़क, नाली, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित प्रकरण शामिल रहे। सभी मामलों पर संबंधित विभागों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही 6 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड एवं 9 ग्रामीणों के आभा कार्ड बनाए गए।

अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर - ग्रामीणों के जीवन में सुरक्षा का भरोसा:

ग्रामीणों, विशेष रूप से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया और 50 ग्रामीणों को दृष्टि परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।

ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मान - शिक्षा में प्रेरणा का संदेश:

डॉ. राजेश्वर सिंह का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है ताकि वे उच्च लक्ष्य प्राप्त करें और अन्य छात्र-छात्राएं उनसे प्रेरणा लें। ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत मोहनीखेड़ा के चार मेधावी विद्यार्थियों - हाईस्कूल: रोहन (64%), अमन (60%) इंटरमीडिएट: सूरज कुमार (66%), खुशबू (61%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

युवा सशक्तिकरण - संगठन, खेल और फिटनेस की दिशा में कदम

ग्रामीण युवाओं को संगठित एवं सक्रिय रखने के उद्देश्य से 89वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया। क्लब को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित विभिन्न खेल सामग्रियां प्रदान की गईं, ताकि युवाओं में खेल सहभागिता और फिटनेस की भावना को बढ़ावा मिल सके।

सामूहिक सहभागिता और सम्मान:

समाज की उन्नति में सक्रिय सहयोग देने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय लोधी, मंडल उपाध्यक्ष अनुपम पंडित, सेक्टर संयोजक राधेश्याम तिवारी, मनोज कुमार, राम शंकर गौतम, मुकेश शर्मा, वृज किशोर रावत, सोहन लाल प्रजापति, दिनेश गौतम और रमेश रावत सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे।

सभी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर के समापन पर उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई, जो इस अभियान की सेवा और संवेदना दोनों का प्रतीक है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva